उत्तर प्रदेश में जोर शोर से विधानसभा चुनाव के मतदान चल रहे हैं. इस विधानसभा चुनाव को सात चरणों में पूरा किये जाना है. जिसमे से 5 चरणों का मतदान अब तक पूरा किया जा चूका है.शेष बाकी चरणों का मतदान भी 4 और 8 मार्च को पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान निर्वाचन आयोग भी 11 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए कमर कस चूका है.
मतगणना कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण-
- यूपी चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग अपनी कमर कस चूका है.
- आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार लखनऊ जनपद की नौ विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना आगामी 11 मार्च 2017 को की जाएगी.
- बता दें कि ये मतगणना लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल पर की जाएगी.
- इस मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
- ये प्रशिक्षण गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 05, 07 व 09 मार्च 2017 को दिया जायेगा.
- बता दें कि मतगणना कर्मियों को ये प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जायेगा.
- प्रथम पाली में प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
- जबकि द्वितीय पाली में अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.