आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के यूपी भर में कई जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में फतेहपुर जिला प्रशासन ने बुधवार को मददाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया
- जिला अधिकारी फतेहपुर सेल्वा कुमारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 2017 के विधान सभा चुनाव में लोग अधिक से अधिक मतदान करें।
- इसको लेकर शहर क्षेत्र के हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
- रैली का समापन कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में किया गया।
- जहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
- इस मौके पर शपथ भी दिलाई गई कि विधान सभा के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान किया जायेगा।
- वहीं डीएम ने अपने संबोधन में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि आप अपने-अपने घरों में जाकर अपने बड़े,
- बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
- अगर इसमें कोई असुविधा हो तो आप लोगों के साथ जिला प्रशासन से शिकायत करें और आपकी शिकायत का तुरंत निदान किया जाएगा।