आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के यूपी भर में कई जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में हाथरस जिला प्रशासन ने बुधवार को मददाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया
- जिला अधिकारी हाथरस अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था।
- भारत सरकार ने राजनीतिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ’25 जनवरी’ को ही वर्ष 2011 से ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।
- ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य अधिक मतदाता, विशेष रूप से नए मतदाता बनाना है।
- और यह दिवस मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया में कारगर भागीदारी के बारे में जानकारी फैलाने के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
- इसी के चलते हाथरस में जिला प्रशासन द्वारा हजारों स्कूली बच्चो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये शहर के मुख्य मार्गों से मददाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
- इसमें हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।