उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, 11 फरवरी को यूपी चुनाव का पहला चरण आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में आयोजित किये जायेंगे।
लखनऊ में निकाली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार 31 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
- यह मतदाता जागरूकता रैली 11 बजे ईदगाह से निकाली जाएगी।
- रैली का नेतृत्व महंत दिव्या गिरि और मौलाना खालिद रशीद करेंगे।
पूरे उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे हैं अभियान:
- यूपी चुनाव के तहत लखनऊ में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
- जिसक नेतृत्व महंत दिव्या गिरि और मौलाना खालिद रशीद करेंगे।
- वहीँ राजधानी ही नहीं सूबे के अन्य जिलों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये गए थे।
- इसी क्रम में दंगल फेम फोगट बहनें भी सूबे के मेरठ जिले में पहुंची थी।
- इसके साथ ही फोगट बहनें भी कानपुर में भी एक कार्यक्रम में पहुंची थी।
- गौरतलब है कि, चुनाव आयोग द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#11 फरवरी को यूपी चुनाव का पहला चरण
#mahant devya giri
#mahant devya giri and maulana khalid rasheed will lead the voter awareness rally.
#maulana khalid rasheed
#voter awareness rally
#Voter awareness rally lucknow
#Voter awareness rally lucknow today for awareness of voting
#उत्तर प्रदेश
#मतदाता जागरूकता रैली
#यूपी चुनाव का पहला चरण
#लखनऊ में आज निकाली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
#विधानसभा चुनाव
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार