उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, 11 फरवरी को यूपी चुनाव का पहला चरण आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में आयोजित किये जायेंगे।
लखनऊ में निकाली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार 31 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
- यह मतदाता जागरूकता रैली 11 बजे ईदगाह से निकाली जाएगी।
- रैली का नेतृत्व महंत दिव्या गिरि और मौलाना खालिद रशीद करेंगे।
पूरे उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे हैं अभियान:
- यूपी चुनाव के तहत लखनऊ में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
- जिसक नेतृत्व महंत दिव्या गिरि और मौलाना खालिद रशीद करेंगे।
- वहीँ राजधानी ही नहीं सूबे के अन्य जिलों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये गए थे।
- इसी क्रम में दंगल फेम फोगट बहनें भी सूबे के मेरठ जिले में पहुंची थी।
- इसके साथ ही फोगट बहनें भी कानपुर में भी एक कार्यक्रम में पहुंची थी।
- गौरतलब है कि, चुनाव आयोग द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।