उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रही सियासी जंग के मैदान में पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से चल रहा है।
- यह सिलसिला शाम के पांच बजे तक चलेगा।
- सरकार बनाने में वोटरों का अहम रोल होता है इसलिए पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं।
बलरामपुर: तुलसीपुर विधानसभा के हड़पुर जनकपुर में विकास ना होने के कारण लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार! #upelections2017
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
संतकबीरनगर: सपा के पूर्व बाहुबली सांसद भालचंद यादव ने डाला अपना वोट, प्रशासन ने किया नजरबन्द! #upelections2017 @Uppolice
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
पांचवें चरण का जारी है मतदान
- पांचवें चरण का मतदान वैसे तो 11 जिलों की 51 विधान सभा सीटों पर शांतिपूर्व तरीके से सुबह से ही चल रहा है।
इटवा: विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय कामदा में EVM मशीन खराब होने के कारण मतदान रुका। @ceoup @Uppolice
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- लेकिन अब तक हुए मतदान में कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं।
बलरामपुर: देवीपाटन की बूथ संख्या 292 पर ख़राब हुई ईवीएम मशीन! @Uppolice @ceoup
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- कुछ जगहों पर विकास के मुद्दों को लेकर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया तो कहीं-कहीं पर हल्की मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं।
बहराइच: पयागपुर में 3 और कैसरगंज में 2 EVM मशीनें हुई ख़राब! @Uppolice @ceoup
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- लेकिन प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे सेना और पुलिस के जवानों ने हालात को फौरन काबू में कर लिया।
गोंडा: मेहनौन विधानसभा बूथ संख्या 306 रामपुर दुभावल में बॉम्बे में नौकरी करने वाले अब्दुल को नहीं डालने दिया जारहा है वोट! pic.twitter.com/Tl1hhCEHuL
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- बता दें कि इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
#सिद्धार्थनगर: विधानसभा डुमरियागंज गर्दहिया बूथ नम्बर 288 की EVM मशीन हुई ख़राब, ग्रामीणों की लम्बी लाइन लगी। @Uppolice
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
- मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।