भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल (sunil bansal) पर्यटन भवन पहुंचे थे. अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील बंसल पहुंचे. पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह पर सेमिनार पर्यटन भवन में आयोजित किया गया था. इसका शुभारम्भ सुनील बंसल ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उसके बाद दीप जलाकर किया.
दीन दयाल जी की बातें आज भी प्रासंगिक:
- सुनील बंसल ने कहा कि उनकी बातों पर अनुसंधान की ज़रूरत है.
- जिस दिन से भारत ने लोकतंत्र स्वीकार किया तब से आज तक लोकतंत्र है.
- लोकतंत्र में बस आपातकाल एक अपवाद रहा है.
- लोकतंत्र को लेकर कुछ प्रश्न भी खड़े होते रहते हैं.
- लोकतंत्र में क्या सुधार हों कैसे भारतीयकरण हो इसकी ज़रूरत है.
- सरकार और नेता लोकतंत्र में मालिक नहीं है.
- लोकतंत्र में वोटर ही मालिक है, इसका एहसास ज़रूरी.
- जैसा मतदाता का मन होगा उससे निकलने वाला लोकतंत्र वैसा ही होगा.
- मतदान अगर जाति, परिवार, क्षेत्र, वंश के आधार पर होगा,
- उससे पैदा होने वाला नेता और लोकतंत्र भी वैसा ही होगा.
वोट खरीद कर नेता बनने वाला आगे चलकर भ्रष्टाचारी ही होगा:
- सुनील बंसल ने कहा कि वोट खरीद कर नेता बनने वाला आगे चलकर भ्रष्टाचारी ही होगा
- राजनीतिक पार्टियों की गलतियों को सुधार सकता है मतदाता.
- जिससे टिकट देने में गलती सुधारने को मजबूर होंगी पार्टियां.
- विधान सभा चुनाव में एक वर्ग ऐसा होता है जो जानना चाहता है कौन जीत रहा है.
- और वो मतदाता उसी को वोट देता है.
- 3 प्रतिशत वोट फ्लोटिंग वोट होता है.
- जो जीत रहा होता है उसी को वोट देता है, ये निर्णायक वोट होता है.
- मतदाता तय करे कि जिसे वो वोट दे रहा है वो उसका अधिकारी है कि नहीं.
ताकत दिखाकर भीड़ जमा करने का प्रचलन:
- सुनील बंसल ने कहा कि लोकतंत्र में ताकत दिखाकर भीड़ जमा करने का प्रचलन
- आज सभाओं में विचार और बहस नही दिखाई देते.
- आज हम बड़े नेताओं के नाम लेते हैं, लेकिन अम्बेडकर, लोहिया, गांधी को पढ़ा है क्या.
- सत्ता साधन है समाज मे कुछ करने के लिए.
- जय प्रकाश नारायण ने कहा है कि लोकतंत्र में सिर गिने जाते हैं.
- लोकतंत्र में बढ़ रही राजनीतिक अनपढ़ता को खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए.
- जितने पढ़े लिखे लोग हैं उनमें मतदान का प्रतिशत कम है.
- दीन दयाल जी कहते थे कम मतदान से निकला जनादेश कमज़ोर होगा.
- सिर्फ नरसिम्हा राव और मोदी ही 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर जीते हैं.