उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद (MLC) सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है। विधान परिषद की खाली सभी 13 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। वोटिंग की यह प्रक्रिया आज सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है जो शाम 4 बजे तक चलेगी।
- मालूम हो कि विधान परिषद की 13 सीटों के 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
- राज्य विधानसभा में 404 विधायक हैं लेकिन इस चुनाव में प्रदेश के 402 विधायक वोटिंग करेंगे।
- विधान परिषद में जाने के प्रत्येक उम्मीदवार को 29 विधायकों के वोटों की जरूरत होगी।
- शाम 4 बजे तक वोटिंग होने के बाद काउंटिंग शुरू की जाएगी, और आज देर रात तक ही विधान परिषद चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगें।
- इसके साथ ही शनिवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक राज्यसभा चुनावों की वोटिंग होनी है। इस लिहाज से आज हो रहे विधानपरिषद चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है।
- राज्यसभा की 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला कल शाम को होना है।
क्या है चुनावी गणितः
- विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास कुल 229, बीएसपी के पास 80, बीजेपी के पास 41, कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं।
- विधानसभा में सपा के 229 विधायक हैं। ऐसे में वह अपने सात उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है, लेकिन सपा ने 8 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। जिसके लिए सपा को 232 वोट चाहिए होंगे।
- बसपा के पास 80 सीट है और उसके तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बीच बसपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा भी कर दी है।
- भाजपा ने 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं। जबकि उसके पास 41 विधायक है, हालांकि बीजेपी को सपा और बसपा के बागियों के साथ- साथ अपना दल, और निर्दलीय विधायकों से समर्थन की उम्मीद है।
- कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं और उसने एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
- रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह पहले ही कांग्रेस और सपा का समर्थन करने की घोषणा कर चुके है।