वृंदावन के प्राचीन स्वरूप से नहीं की जायेगी छेड़छाड़ – हेमामालिनी
सांसद ने कहा कि कॉरीडोर के निर्माण से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा
मथुरा- सात दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची सांसद हेमामलिनी ने कहा कि कॉरीडोर निर्माण वृंदावन की आज सबसे बडी जरूरत है, कॉरीडोर निर्माण से वृंदावन में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, एवं व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों के दुःख को समझते हुए कहा कि कॉरीडोर निर्माण से किसी का नुकसान नहीं होगा,
कॉरीडोर निर्माण के दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामी, व्यापारियों और स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखा जायेगा। कॉरिडोर का निर्माण उच्च न्यायालय के निर्देशन में होने जा रहा है। उन्होने कहा कॉरिडोर बनने से हर व्यवस्था एक मानक तरीके से संचालित होगी।
बाइट – हेमामलिनी, सांसद मथुरा
Report:- Jay