राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार 15 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुँचने वाले थे, शुक्रवार को सबसे पहले महामहिम कोविंद राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, एयरपोर्ट पर सूबे के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया था.
राष्ट्रपति के भाषण के दौरान सोते रहे VVIP
- अम्बेडकर यूनिवर्सिटी राष्ट्रपति के सामने प्रोटोकॉल भूल गया.
-
- गवर्नर के भाषण के दौरान वीसी प्रेसिडेन्ट से बात करने पहुँचे थे.
- वीसी राष्ट्रपति से बात करने के चक्कर मे गवर्नर की कुर्सी पर बैठ गए.
- बाद में वीसी को गलती का एहसास हिने पर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठे.
- राष्ट्रपति के कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी में दिखी कई लापरवाही दिखाई दी.
-
- दीक्षांत समारोह में प्रोटोकाल का हुआ उल्लंघन:
- मंच पर मौजूद लोगों के सम्मान करते समय राज्यपाल राम नाईक को चौथे नंबर पर अभिनंदन किया गया
- राज्यपाल से पहले कैबिनट मंत्री आशुतोष टंडन और UGC के चेयरमैन का अभिनंदन किया गया.
- BBAU के कुलपति मंच पर मौजूद लोगों का कर रहे थे अभिनंदन.
-
कुल 210 मेधावियों को दिया गया मेडल:
- बीबीएयू के 7वें दीक्षांत समारोह में शैक्षिक सत्र 2016 और 2017 के कुल 210 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया.
- साथ ही करीब दो हजार से अधिक डिग्री प्रदान की गयीं.
- बुधवार को एकेडमिक कौंसिल की हुई बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाली डिग्री, मेडल और रत्न आवार्ड सहित आरडी सोनकर समता समाज पुरस्कार के नामों अपनी संस्तुति प्रदान की थी.
- जिसके मुताबिक दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने केवल प्रत्येक शैक्षिक सत्र के केवल दो-दो विद्यार्थियों को मेडल दिए.
- बाकी मेधावियों को कुलपति ने मेडल प्रदान किया.
- इसके अलावा विज्ञान रत्न, विधि रत्न, सामाजिक विज्ञान रत्न और स्पोर्टस मेडिसिन रत्न आवार्ड दिए जाने वालों लोगों के नामों पर अपनी स्वीकृत दी गयी थी.
- इसके अलावा दीक्षांत में दोनों शैक्षिक सत्र की प्रदान की जाने वाली डिग्री और सभी 210 मेडल पर भी अपनी स्वीकृत दे दी थी.