महामना की बगिया और पूर्वांचल के ऑक्सफ़ोर्ड के नाम से जाने जाने वाली यूनिवर्सिटी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को शायद किसी की नजर लग गई है. अपनी शिक्षा और शोध के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाला विश्वविद्यालय बीते कुछ समय से अपने परिसर के अन्दर होने वाले बवाल की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार को बीएचयू कैंपस एक बार फिर अशांत हो गया जब दो हॉस्टलों के बीच हुए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया.
खाने का विवाद पथराव तक पहुंचा:
खाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया. बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जमकर हंगामा हुआ.
पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग, रबर बुलेट तथा आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
बिड़ला अ और एलबीएस हॉस्टल की छत से पथराव कर रहे छात्रों ने पुलिस के सामने तमंचे लहराए.
आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें निष्काषित करने की मांग को लेकर अय्यर हॉस्टल के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया.
इस धरना प्रदर्शन में ब्रोचा और डालमिया हॉस्टल के छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
हंगामे की वजह से रुइया हॉस्टल से हेल्थ सेंटर तक हॉस्टल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
सवालों के घेरे में बीएचयू प्रशासन:
बताया जा रहा है की इस बवाल में कला संकाय के निष्काषित किये गए वो छात्र भी शामिल थे जो कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे.
बता दे की बीएचयू की सुरक्षा 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों का प्रोक्टोरिअल बोर्ड करता है.
ऐसे में निशाकाषित छात्रों के कैम्पस में आकर हंगामा करने के बाद प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसी भी अलर्ट:
प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है.
बुधवार को हुए बवाल के विषय में प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अवगत करा दिया गया है.
बीते 22 सितम्बर को भी जब प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे तब एक छात्रा से हुई छेड़खानी को लेकर कैम्पस में बवाल हुआ था.
हंगामा इतना बढ़ा था की आनन-फानन में दुर्गाकुंड गए पीएम के आगमन का रूट भी बदल दिया गया था.
सीएम योगी भी उस दौरान वाराणसी में मौजूद थे. मुख्यमंत्री बुधवार को भी वाराणसी में थे जब बीएचयू में बवाल हुआ.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]