लखनऊ : वफ्फ़ बोर्डों के घोटालों का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए अब इन घोटालों की सीबीआई जांच होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए संस्तुति भी दे दी है। जानकारी के मुताबिक शिया और सुन्नी वफ्फ़ बोर्डों के चेयरमैन के साथ ही सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री आज़म खां की भी घोटाले में शामिल होने की सीबीआई जांच की तैयारी है।

घोटाले में पूर्व मंत्री का भी नाम

  • प्रदेश के वफ्फ़ बोर्डों के घोटालों का मामला अब काफी बड़ा रूप ले चुका है।
  • जिसको देखते हुए अब इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी है।
  • घोटालों को लेकर सीबीआई जांच की तैयारी हो चुकी है.
  • साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीबीआई जांच पर  मोहर लगा दी है।
  • यूपी में  वफ्फ़ बोर्डों में हुई अनियमितता की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गयी है।
  • यही नहीं सरकार वफ्फ़ बोर्डों में भ्रस्ताचार को लेकर श्वेत पत्र भी जारी कर चुकी है।
  • शिया और सुन्नी वफ्फ़ बोर्डों के चेयरमैन को हटाने के लिए पत्र भी लिखा गया था।
  • दोनों ही बोर्डो के चेयरमैन पर गंभीर घोटालों के आरोप लगे थे।
  • इन पैर निजी स्वार्थ के  चलते हज़ारों करोड़ की जमीन बेचने का भी आरोप लगा था।
  • घोटाले के मामले में इससे पहले मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को भी हटाया जा चुका है।
  • आपको बता दें की शिया और सुन्नी वफ्फ़ बोर्डों के दोनों हे चेयरमैन पैर घोटाले का आरोप है।
  • जानकारी के मुताबिक CWC की जाँच में शिया और सुन्नी वफ्फ़ बोर्डों के चेयरमैनो के साथ ही एक पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल है।
  • शिया और सुन्नी वफ्फ़ बोर्डों के चेयरमैन के साथ सपा में मंत्री रहे पूर्व मंत्री आज़म खां की भी सीबीआई जांच की तैयारी है।
  • इन सभी पर शत्रु सम्पत्ति बेचने का भी आरोप लगा है।
  • जिस सबका खुलासा जांच के बाद होगा की आखिर इन आरोपों में कितनी सच्ची है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें