उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे वंचित वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में कोतवाली उत्तर और अपराध शाखा ने मिलकर करोड़ों की हेराफेरी करने वाले एचडीएफसी बैंक के मैनेजर दिनेश ध्यानी को गिरफ्तार कर लिया.
- दिनेश ध्यानी पर प्रशासन ने दस हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.
- बैंक मैनेजर पर साल 2015 में करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा था.
- जिसमें मैनेजर के दो साथियों को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- थाना उत्तर प्रभारी रविंद्र दुबे और अपराध शाखा प्रभारी लोकेश भाटी के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
- इस संबंध में फिरोजाबाद एसएसपी सचिंद्र पटेल ने अलग से टीम को पुरस्कृत किया.
- आरोपी दिनेश ध्यानी पर लगभग थाना उत्तर में 11 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं.
- मैनेजर दिनेश ध्यानी के सहयोगी लोकेंद्र प्रताप पुत्र दिनेश बाबू निवासी कटेना थाना जसराना, नवल कुमार पुत्र दिनेश बाबू मैनेजर से मिलकर फर्जी आईडी बनाकर खाता खुलवाने का काम करते थे.
- एक करोड़ से ज्यादा रुपए का गबन करने के मामले में मैनेजर के साथियों को फिरोजाबाद पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
- वहीं इसके बाद से मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम लग गयी थी.
- अपराध शाखा प्रभारी लोकेश भाटी, कोतवाली उत्तर प्रभारी रविंद्र दुबे, निरीक्षक प्रवेश कुमार, एसआई नितिन त्यागी, थाना उत्तर कांस्टेबल आशीष शुक्ला, सर्विलांस की मदद से फिरोजाबाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें