उत्तर प्रदेश के शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड(waqf board members) को लेकर वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, पत्र में वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग की थी, साथ ही वक्फ बोर्ड में संपत्तियों में हेराफेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हो गए हैं।
हटाये गए वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य(waqf board members):
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में होने वाली हेरा-फेरी सामने आई।
- जिसके बाद अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले को उठाया।
- जिसके बाद वक्फ मंत्री ने भी बोर्ड में हेरा-फेरी की बात कही और मामले में CM योगी को चिट्ठी लिखी।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मामले को लेकर काफी सख्त हो चुके हैं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटा दिया है।
इन्हें हटाया गया वक्फ बोर्ड से(waqf board members):
- वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की हेरा-फेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त रुख अपना चुके हैं।
- जिसके बाद मामले में 6 लोगों को बोर्ड के सदस्य पद से हटा दिया गया है।
- इन सदस्यों में पूर्व राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी,
- मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर,
- मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी,
- बरेली के सय्यद अजीम हुसैन,
- नजमुल हसन रिज़वी,
- आलिमा जैदी।
ये भी पढ़ें: खनन राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय आज आगरा के दौरे पर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 members of waqf board got suspended
#6 members of waqf board got suspended due to irregularities
#CM का रुख सख्त
#waqf board members suspended
#waqf board members suspended after CM yogi's order
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#वक्फ बोर्ड मामले
#वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
#शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड
#हटाये गए 6 सदस्य
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार