उत्‍तर प्रदेश के जिला अस्‍पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्‍वास्‍थ सेवाओं को लेकर सपा सरकार यह दावा किया है कि अखिलेश सरकार के दौरान जिला अस्‍पतालों की हालत पहले से बेहतर हुई है और अब इन अस्‍पतालों में भी मरीजों को उच्‍च स्‍वास्‍थ सेवाऐं मुहैया करायीं जा रहीं हैं।

जिला अस्‍पतालों को लेकर सपा सरकार के इन दावों की बीच उत्‍तर प्रदेश के एक शहर बस्‍ती के जिला अस्‍पताल से कुछ तस्‍वीरें सामने आ रहीं हैं जिसमें अस्‍पतालों में सफाई का कार्य करने वाले ‘वार्ड ब्‍याय’ मरीजों को टाकें लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्‍वीरें यह समझने के लिए काफी है कि इन अस्‍पतालों में किस तरह मरीजों की जिन्‍दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि प्रदेश के हर जिला अस्‍पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा। उन्‍होने अपनी घोषणा में यह भी कहा था कि प्रदेश के तमाम जिला अस्‍पतालों में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा भी दी जायेगी। इन बड़ी बड़ी घोषणाओं के बाद अहम सवाल यह है कि जिला अस्‍पतालों में अगर इसी तरह लापरवाही होती रहीं तो तमाम संसाधनों के बाद भी इन अस्‍पतालों में मरीजों की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जायेंगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें