उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य और वक्फ बोर्ड मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड के शिया-सुन्नी बोर्ड के दोनों चेयरमैनों को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी, इसके साथ ही वक्फ बोर्ड को भंग करने की भी मांग पत्र में की गयी थी। जिसके बाद शुक्रवार 16 जून शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी(waseem rizvi) ने मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों के तहत सफाई पेश की है।
मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद(waseem rizvi):
- उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ अपनी सफाई पेश की है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, उन पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, मुझपर लगे आरोपों का कोई प्रमाण नहीं है।
- वसीम रिज़वी ने मामले में आगे अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा को भी घेरा।
- उन्होंने कहा कि, मेरे साथ मोहसिन पर जो आरोप लगे हैं उनकी भी सीबीआई जांच हो।
जरुरत पड़ने पर कोर्ट जाऊँगा(waseem rizvi):
- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई पेश की है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, शिया वक्फ बोर्ड ने मोहसिन रजा पर कार्रवाई की थी।
- इसी में उन्होंने आगे कहा कि, रजा पर एक्शन के चलते मुझपर कार्रवाई की जा रही है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, जरुरत पड़ी तो कोर्ट भी जाऊँगा।