ग्राम प्रधान गाँवों में घटिया किस्म की लाईट लगाकर शासन के रूपयों से कर रहे खिलवाड़
- प्रतापगढ।निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने इस आशय के साथ पत्र जारी किया है कि वही गांव पंचायते स्टीट लाईट लगवा सकती है |
- जो ग्राम पचायते बिजली का बिल देने मे सक्षम हो किन्तु प्रायः प्रतापगढ जिले में ये देखा जा रहा हैं कि जिले की किसी ग्राम पंचायतों ने संमभवता बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है |
- जिससे बिजली बिभाग को करोढो रूपये की क्षति प्रतिमाह हो रही हैं।तथा घटिया किस्म की लाईट लगाकर शासन के रूपये मे जम कर सचिव एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा भ्रष्टाचार कर के हडपा जा रहा है।
- जबकि बाजार मे लाईटों की कीमत लगभग 1500 सौ रूपये से लेकर 2000रूपये मे लाईटें मिल रही है |
- लेकिन यही लाईटें बिचौलियों के माध्यम से गावों मे तीन या चार गुना दामो पर धडल्ले से लगाई गई है |
- पंचायती राज नियमो की अनदेखी की जा रही हैं।जब कि ये गंम्भीर जाच का बिषय हैं अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]