एक तरफ यूपी में बुंदेलखंड का इलाका है जहां पीने के पानी(water crisis) के लिए लोग तरसते हैं. आए दिन बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर यूपी में बवाल मचा रहा है. बुंदेलखंड के लोगों के लिए पानी एक बहुत गंभीर समस्या बन कर उभरी है. लेकिन यूपी में बुंदेलखंड के अलावा एक और जिला है जहां पानी की दिक्कत सामने आई है.
मेरठ के दर्जनों गाँव साफ़ पानी के लिए तरस रहे हैं:
- दरअसल मेरठ में दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पेयजल की भारी समस्या सामने आई है.
- काली नदी किनारे बसे दर्जनों गांव में जो पीने का पानी आता है वह बहुत गंदा ह.
- इस गंदे पानी के कारण लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.
- लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
- क्योंकि अभी तक सीडीओ को इसकी जानकारी ही नहीं थी.
- वह इस सीडीओ का कहना है कि रातों रात ये समस्या दूर नही होगी.
- इस समस्या को इतनी जल्दी दूर नहीं किया जा सकता है.
- बता दें कि इंडस्ट्रियल एरिया में हैंडपंप से भी गंदा पानी आ रहा है.
- मेरठ में राजपुरा ब्लॉक के नगला मल गांव में सबसे ज्यादा संकट सामने आया है.