वाराणसी में गंगा का जल-स्तर बढ़ना लगातार जारी है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से घाट के समीप के मंदिर जलमग्न हो गए हैं। सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है, जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गंगा में पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि शवदाह के घाट मणिकर्णिका पर भी पानी सीढ़ियों के ऊपर तक चढ़ गया है, जिससे लोगों को शव का अंतिम संस्कार ऊपर की सीढ़ियों पर करना पड़ रहा है। इलाहाबाद में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और संगम तट पर रहने वाले पंडों के ठिकाने तक पानी में डूब चुके हैं।
इलाहाबाद में इन दिनों गंगा और यमुना उफान पर है। गंगा और यमुना में अचानक पानी तेजी आने से संगम घाट पर रहने वाले घाटिये सुरक्षित स्थानो की तरफ चले गए हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा जताते हुए अलर्ट जारी किया है और सुरक्षित ठिकानों पर जाने की पूर्व सूचना दे दी है।