Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पानी-बिजली और सड़क के संकट से जूझ रही 70 हजार की आबादी!

भले ही योगी सरकार गांवों में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही हो लेकिन यह वादे फेल होते कहीं दूर नहीं बल्कि शहर के बीचो-बीच ठाकुरगंज इलाके में दिख जायेंगे। यहां सैकड़ों परिवार बिजली, सड़क और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार यहां झांकने तक नहीं आता। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यहां के पार्षद सिर्फ वोट मांगने आये थे इसके बाद से दर्शन तक नहीं दिए।

water light road problem in lucknow

लोगों का कहना है कि पिछले साल बरसात के दिनों में जलभराव इतना हुआ कि महीनों बच्चे स्कूल नहीं जा पाए, वही स्थिति इस बार भी होने वाली है। यहां के रहने वाले सैकड़ों लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से सीवर की व्यवस्था नहीं है इसके चलते जल निकासी की काफी समस्या होती है। इसकी कई बार जल संस्थान, नगर निगम से शिकायत की गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और नेता इस ओर ध्यान नहीं देता है। इसके चलते यहां की आबादी ने अब होने वाले नगर निगम के चुनाव में मतदान ना कर वोटिंग बहिस्कार करने का ऐलान कर दिया है।

समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासी

शहर के सआदतगंज वार्ड (70) भुइयन देवी मंदिर कनक सिटी सरीपुरा आलमनगर के निवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां के रहने वाले नगर निगम जोन एक में गैंगमैन के पद पर कार्यरत संजय कुमार, अशोक शुक्ला, रामजी गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, शिवराम, राशि, रोली, माता, गयादीन समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से इलाके में सीवर नहीं है। इसके चलते बरसात के समय में भयंकर जलभराव हो जाता है।

जल निकासी ना होने के चलते पिछले साल महीनों बच्चे स्कूल नहीं जा पाए थे और अपने घरों में ही कैद रहे थे। लोगों का कहना है बरसात आने वाली है फिर से यहां के निवासियों का पिछले साल की तरह हाल होने वाला है। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने क्षेत्र के पार्षद और जल संस्थान के अधिकारियों से की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते आने वाले दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में इस वार्ड की 70 हजार की आबादी ने वोटिंग बहिस्कार करने का ऐलान किया है।

वार्ड के बारे में एक नजर

सआदतगंज वार्ड (70) की सभासद अरुणा यादव हैं। लेकिन पूरा काम उनके पति गुड्डू यादव ही देखते हैं। इस वार्ड के अंतर्गत बिहारीपुर, सआदतगंज खास, सराय मुगल, हसनगंज बावली, बावली बाजार, मोहम्मदगंज, फतेहाबाद, गढ़ैया सुल्तानपुर, समराही रोड, बेलवारी, हियार्ड, काजीटोला, परसटा, दुर्गादीन रोड, मातादीन रोड दोनों ओर, दरगाह रोड आंशिक और शेखपुर रोड आते हैं। इस वार्ड में करीब 70,000 की आबादी के बीच लगभग 30,000 वोटर हैं। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से वांछित लोगों का इस बार प्रत्याशी को सबक सीखने का इरादा है। वार्ड में सरीपुरा के पास ना तो सड़क है और ना ही बिजली और पानी। यहां के निवासी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हैं।

योगी यहां भी करें निरीक्षण

यहां के पीड़ित निवासियों का कहना है कि योगी को जहां सड़क बनी होती है और साफ सफाई होती है वहीं अधिकारी लेकर जाते हैं। अगर कभी योगी उनके मोहल्ले का निरीक्षण करें तो अधिकारियों के काम की पोल खुल जायेगी। अब सभासद पति चाहे कितने भी अपने द्वारा कराये गए कामों को गिनाएं लेकिन यहां अगर आप यहां का निरीक्षण करके देख लें तो काम की हकीकत जरूर पता चल जायेगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

स्थानीय लोगों की समस्या के संबंध में जब वार्ड की सभासद अरुणा यादव से बात की गई तो कॉल उनके पति गुड्डू यादव ने रिसीव की। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए क्षेत्र में खुद जाते हैं। उन्होंने क्षेत्र में बिजली और सीवर डलवाने का भी काम किया। एक ट्यूवबेल ख़राब पड़ा था उसे बड़ी ही मुश्किल से सही कराया। जल निकासी की समस्या पर उन्होंने बताया केशन विहार में अटल जी के नाम से नाला प्रस्तावित है वह जल्द ही बन जायेगा। उन्होंने खुद बताया कि जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी जनता की तो दूर उनकी तक नहीं सुनते इसके चलते जल निकासी और पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं इसके कारण भी काम तेजी से चल रहा है। क्षेत्र की समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएंगी।

Related posts

20 साल से पेंशन भुगतान न होने पर UPPCL अधिकारी को हाईकोर्ट ने किया तलब

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

थाना सिरसागंज इलाके में नगला नन्हे में अराजक तत्वों ने खंडित की अम्बेडकर प्रतिमा। समाज के लोगों में रोष व्याप्त तनाव को लेकर पुलिस फोर्स मोके पर तैनात किया गया। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वाराणसी: पेट्रोल मूल्य में वृद्धि को लेकर व्यापारी हुए आक्रोशित, फूंका पुतला

Short News
6 years ago
Exit mobile version