राजधानी के पुराने लखनऊ में पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यहां के सैकड़ों परिवारों को पानी नसीब नहीं हो रहा है सुबह से ही सरकारी हैंडपंपों पर लाईन लगकर पानी भरने को लोग मजबूर हैं।
- लेकिन सभासद से शिकायत के वाबजूद वह सुनने को तैयार नहीं हैं।
- यहां के लोगों का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं बहाल की गई है।
- इतनी भीषण गर्मी में यहां के निवासियों के लिए पास में बनी मस्जिद और सरकारी हैंडपंप ही संकटमोचन बने हुए हैं।
- बुधवार को आक्रोशित जनता ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
दो माह से पानी की किल्लत झेल रही जनता
- जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज इलाके के हुसैनाबाद मुफ्तीगंज, शल्लू शाह के तकिये के आस-पास वार्ड नंबर 109 में पिछले दो महीने से पानी की किल्ल्त है।
- यहां के रहने वाले अली आगा, नातिक रजा, मो. हैदर सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इलाके में पानी की सप्लाई बंद है।
- पानी की किल्लत से नहाना तो दूर घरों में सही से खाना भी नहीं बन पा रहा है।
- लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने जल निगम के इंजीनियर से बात की तो उसने कहा इस इलाके में पानी की सप्लाई रोकी गई है।
- लोगों का कहना है पानी के लिए स्कूल और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को सुबह से ही हैंडपंप में पानी भरने के लिए लाईन में लगाना पड़ता है।
- इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
- लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के सभासद सब्बन नवाब इलाके में झांकने तक नहीं आते।
- जब स्थानीय लोग शिकायत लेकर जाते हैं तो वह कहते हैं कि पैसा आ गया है जल्द ही दिक्क्त दूर हो जाएगी।
- लेकिन यह सुनते-सुनते लोगों को कई माह हो चुके हैं परन्तु समस्या जैसी की तैसी है।
- यहां के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या जल्दी दूर नहीं हुई तो लोग सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- हालांकि जब इस गंभीर मामले में स्थानीय पार्षद नाजुक जहां के पति सब्बन नवाब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड के कुछ घरों में पानी की दिक्कत इसलिए है।
- क्योकि यह घर काफी ऊंचाई पर बने हुए हैं।
- उन्होंने बताया कि हमने क्षेत्र में कई पानी की टंकियां लगवाईं, पाईप लाईन भी लगवाई और 3 सबमर्सेबल भी लगाए।
- प्रेशर ना मिल पाने की वजह से पानी की किल्ल्त हो रही है।
- इसे दुरुस्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जायेगा।