गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश भर में लोगों के सामने पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसे में लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल नगम द्वारा जिले भर में हैण्ड पंप और पानी की टंकी बनवाने का काम किया जाता है. जिसके लिए जल निगम द्वारा करोड़ों रूपए खर्च किये जाते हैं.
पहले परीक्षण में फ़ैल हुई करोड़ों की पानी की टंकी-
- ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के काशीपुर का है जहाँ करोड़ों रूपए खर्च करके पानी की टंकी का टैंक निर्माण किया गया था.
- लेकिन लापरवाही से निर्माण की गई ये पानी की टंकी अपने प्रथम ट्रायल में ही फ़ैल साबित हुई है.
- करोड़ों रुपये की लागत से बनी इस पानी की टंकी के टैंक से लगातार बूंद बूंद कर पानी का रिसाव हो रहा है.
(demo image)