एक तरफ केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु यात्रियों को हर हाल में जरुरी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास करते दिख रहे हैं वहीँ लखनऊ के चारबाग स्टेशन की कहानी बिल्कुल इसके विपरीत है। ख़राब पड़े नल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।
जीं हाँ, हम बात कर रहे हैं चार बाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 की जहाँ यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया पानी का नल रेलवे की अनदेखी का शिकार हो रहा है और वो मरम्मत की बाट खोज रहा है। भीषण गर्मी में दिन-ब-दिन चढ़ते पारे से आम जनता का बुरा हाल है और सफर करने वाले यात्रियों को ख़राब नलों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई नलों पर पानी भरने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रहती है और पानी के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लापरवाही का ये आलम है कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर कुछ नलों की स्थिति ऐसी है कि उन नलों से पानी लगातार बहता रहता है और किसी का ध्यान इस इस बर्बाद होते पानी पर नहीं जा रहा है। चार बाग रेलवे प्रशासन को इसपर ध्यान देने की जरुरत है और साथ ही ख़राब नलों की मरम्मत जल्द से जल्द करानी चाहिए ताकि इस तपती गर्मी में यात्रियों को प्लेटफार्म पर पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े और पानी के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति न बनें।