मई की गर्मी का आलम यह है कि अगर धूप में निकल जाओ तो लगता है जल गए, घर के अन्दर पंखे का होना न होना एक ही बराबर है. गर्मी से निजात पाने की लिए दो से तीन बार नहाना बेहद ज़रूरी है वरना पसीने से ही नहा लो! लेकिन वाराणसी के कुछ स्कूली बच्चे ने इस गर्मी को मात देने का एक अनोखा रास्ता अपनाया है. यहाँ बच्चे ‘वाटरमेलन दिवस’ यानी तरबूज दिवस माना रहे है.
बच्चों ने मनाया ‘वाटरमेलन दिवस’-
- वाराणसी में स्कूली बच्चों ने ‘तरबूज दिवस’ मनाया.
- इस दौरान उन्होंने तरबूज खाया और लोगों को खिलाया भी.
- इस खास दिन को मानाने का मकसद भी बिलकुल खास है.
- इसका मकसद जागरूकता फैलाना है कि गर्मियों में फ़ास्ट फ़ूड ना खाकर फलों को महत्व दें.
- इस साल जून-जुलाई में पड़ने वाली का सितम इस बार मई में ही झेलना पड़ रहा है.
- ऐसे में वाराणसी के स्कूली बच्चों ने ‘तरबूज दिवस’ मना रहा है.
- इसके साथ ही यह संदेश दिया है कि अपने खान-पान में फ़ास्ट फ़ूड को नहीं बल्कि इन फलों को जगह दें.
यह भी पढ़ें: हौसलों को उड़ने के लिए नहीं होती पंखों की जरूरत, मिसाल है पश्चिम बंगाल के तुहिन!
यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2017 : मध्यप्रदेश शीर्ष पर, यूपी की स्थिति चिंताजनक!