देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। मोदी के आगमन को लेकर शासन और प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। राजधानी के जानकीपुरम विस्तार स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के न्यू कैंपस में पीएम के लिए वॉटर प्रूफ पंडाल (Waterproof pandal) बनाया जा रहा है। इसका 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चारबाग में ट्रेन पर चढ़कर ली सेल्फी, तार से चिपककर हुई मौत!

तीन हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

  • बता दें कि आगामी 21 जून को योगा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री लखनऊ आ रहे हैं।
  • इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी लखनऊ मेट्रो और एकेटीयू के न्यू कैम्पस का उद्घाटन करेंगे।
  • समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर में भव्य पंडाला बनाया जा रहा है।
  • बताया जा रहा है कि इस वाटर प्रूफ पंडाल में लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
  • इस पंडाल को बनाने के लिए कड़ी धूप में भी मजदूर मेहनत कर रहे हैं।
  • कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक और छात्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए तैयार किया जा रहा वाटर प्रूफ पंडाल!

गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे पीएम मोदी

  • कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर प्रधानमंती नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से प्रवेश करते पहुंचेंगे।
  • बता दें कि पिछले दिनों परिसर में निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय निर्माण निगम और एकेटीयू के अधिकारियों को 14 जून तक काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।
  • लेकिन इसकी तारीख निकलने के बाद भी अभी तक काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें- वीडियो में देखिये 19वीं रमजान का जुलूस!

  • अभी तक केवल प्रशासनिक भवन का काम पूरा हुआ है।
  • लाइब्रेरी भवन, डॉ. कलाम स्मारक और शैक्षिक भवन का काम अभी चल रहा है।
  • तराशी के साथ ही बिल्डिंग निर्माण और बाहर का काम भी अभी चल रहा है।
  • बताया जा रहा है कि दो दिन पहले निरीक्षण करने पहुंचे एसपीजी अधिकारियों ने भी जल्द काम पूरा करने के लिए कहा कहा था।
  • उइसके बाद से रंगाई-पुताई के साथ परिसर के रास्तों की भी साफ-सफाई का भी काम तेज हो गया है।

ये भी पढ़ें- KGMU गैंगरेप: ‘आप’ ने फूंका कुलपति का पुतला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें