ट्रिपल तलाक के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिए गए फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. मौलाना खालीद रशीद फिरंगी महली ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
मौलाना खालीद रशीद फिरंगी ने कहा कि-
- हम कोर्ट के फैसले के सम्मान करते हैं.
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फैसले का अध्ययन करेगा.
- जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने का निर्णय लिया जायेगा.
- हाई कोर्ट के फैसले पर कोई ऐतराज नही है.
- लेकिन फैसले से संतुष्ट ना होने की दशा में उसके खिलाफ याचिका दायर करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.
- जिन लोगों ने ट्रिपल तलाक का गलत फायदा उठाया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये.
- लेकिन ट्रिपल तलाक को खत्म नही किया जाना चाहिए.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया ट्रिपल तलाक पर फैसला:
- हाई कोर्ट ने कहा है कि कोई भी कोई भी पर्सनल लॉ संविधान से बड़ा नहीं है.
- यहाँ तक कि पवित्र कुरान में भी ट्रिपल तलाक को अच्छा नहीं माना गया है.
- कोर्ट ने कहा कि कोई भी पर्सनल लॉ संविधान से बड़ा नही है.
- ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकारों का हनन करने वाला है.
- मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देना क्रूरता है.
- पवित्र कुरान में भी ट्रिपल तलाक को अच्छा नहीं माना गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें