लखनऊ : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मतिथि पर इस साल 25 दिसंबर को योगी सरकार प्रदेश के स्व-वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार से करेगी सम्मानित
- डेढ़ साल के कम समय में हमने कई परिवर्तन किए हैं
- हमने कुलपति सम्मेलन किए, हर साल समय से कन्वोकेशन होना बड़े सौभाग्य की बात है
- हमारे मुख्यमंत्री जी बिना मांगे देते हैं
- 7वें वेतन आयोग की संस्तुति की गई आज से ही वो शिक्षकों को मिलना शुरू हो जाएगी
- जो अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं उनमें शिक्षको का विनियमितीकरण किया है
- जिनकी संख्या 900 से ऊपर है
- उच्च शिक्षा में 5377 स्व वित्त पोषित महाविद्यालय में आजादी के बाद से अब तक इनका संचालन कैसे हो रहा है इसकी चिंता किसी ने नहीं की
- कई जगह प्रधानाचार्य नहीं थें ,प्राचार्यो की नियुक्ति की मांग पूरी हुई है
- पिछली सरकार ने 5 वर्षों में 48 माध्यमिक विद्यालय बनाए थे
- मौजूदा सरकार ने 46 राजकीय डिग्री कॉलेजो की घोषणा की
- 100 के आसपास विद्यालय और महाविद्यालय खोलने का लक्ष्य
- अब शिक्षकों को वीआरएस की अनुमति भी दे दी गई है मकान भत्ते में वृद्धि कर दी हैे
- लगभग 1600 के आसपास नए शिक्षक हमने महाविद्यालयो को दे दिए हैं
- हमने ऑनलाइन ट्रांसफर का निवेदन करने की ट्रांसपैरेंसी की व्यवस्था कीे
- विद्यालयों, महाविद्यालयो और विवि में जल्द ही वाईफाई भी किया जाएगा
- गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ शोधपीठ की स्थापना की गई है
- खाली पदों को परमानेंट टीचरों से भरने की व्यवस्था हमने की है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]