हमें दूसरों के लिए भी कुछ करना चाहिए: सीएम योगी
- राज्य आपदा मोचन बल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पर सीएम योगी अदित्यनाथ का बयान।
- राज्य आपदा मोचन बल के मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में आप सबका स्वागत करते हैं |
- इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं |
- पुलिसकर्मियों के साथ पुलिसिंग के साथ साथ कुछ और कार्य जुड़ें तो उसकी महत्वा और बढ़ेगी |
- जब हमारी सरकार बनी तो बहुत बाढ़ आई |
- इसी बल ने राहत देने का काम किया गया |
अब तक तीन बटालियन यूपी में कर रही कुशलता पूर्वक कार्य
- मानवता के सबसे बड़े आयोजन में इन सभी संगठनों ने मिलकर काम किया जिससे पुलिस को नई पहचान मिली है |
- 2019 में दो बड़े आयोजन प्रदेश में हुये जिसने यूपी पुलिस की छवि को चमकाने का काम किया ।
- अप्रवासी भारतीय दिवस और कुम्भ मेले के आयोजन में हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती थी |
- कुम्भ मेले में 24 करोड़ लोगों ने भाग लिया जो बहुत बड़ी आबादी थी |
- उसको नियंत्रित कर सुविधा उपलब्ध कराना बहुत बड़ी बात है |
- यूपी पुलिस महानिदेशक के पास एक लम्बा अनुभव रहा है |
- SDMA और SDRF दोनों मिलकर एक रणनीति तैयार करें |
- जो किसी भी प्रकार की आपदा में जाकर उनकी सेवा करें |
- हम सबको आस पास के क्षेत्रों में अपनी धाक बनानी चाहिए ।
- अपने लिये तो पशु भी जीते हैं दुसरो के लिए भी कुछ करना चाहिए।
- जितना पसीना बहाओगे उतना कम खून बहाने की जरूरत पड़ेगी |
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें