मेरे पिता ने देश के लिए शहादत दी, हम शहीद परिवार के दिल का दर्द समझते हैं: राहुल गाँधी
देश के लिए शहादत देने वाले देश के वीर शहीद प्रदीप के परिवार की मिलने के लिए शामली दौरे पर अचानक पहुंचे। जहाँ पहुंचकर उन्होंने परिवार के साथ मुलाकात कर उनके दुःख दर्द को बांटा। शामली में ही राहुल गाँधी ने पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले कि हम शहीद के शहादत को नहीं भूल सकते, मेरे पिता के साथ भी यही हुआ था।
- मेरे पिता ने देश के लिए शहादत दी,
- हम आपके दिल का दर्द समझते हैं,
- मैं यहां कार्यक्रम करने नहीं आया हूं,
- मैं यहां लोगों का दुख बांटने आया हूं, भारत देश वीरों का देश है,
- भारत को कोई पीछे नहीं कर सकता है,
- बहुत दुख का समय है,
- भारत भाई-चारे का देश है।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे
विधिवत मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व बहन प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को अचानक यूपी के शामली पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया। दरअसल ये दोनों ही यहां पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी व बहन प्रियंका वाड्रा मेरठ की सीमा से होते हुए शामली जनपद पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रियंका और राहुल इस दौरान हाईवे स्थित एक ढाबे पर कुछ देर के लिए रुके जहां उन्होंने नाश्ता किया और ढाबे पर मौजूद लोगों से बात की।
राहुल और प्रियंका के ढाबे पर लोगों से बात करते हुए का फेसबुक पर हुआ था लाइव प्रसारण
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल और प्रियंका के साथ राज बब्बर और ज्योतिराज सिंधिया भी मौजूद हैं। इस दौरान फेसबुक लाइव भी किया गया जिसमें राहुल और प्रियंका ढाबे पर लोगों से बात करते दिख रहे हैं।
- ढाबा मालिक सचिन कश्यप ने बताया कि शामली रोड पर यमुना पुल के पास से राहुल का काफिला गुजरा।
- उनके काफिले में तकरीबन सात से आठ गाडियां थीं जो कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क से गुजरीं।
- राहुल और प्रियंका तकरीबन बीस मिनट तक ढाबे पर रुके जहां उन्होंने चाय पी और नाश्ता भी किया।
- इसके बाद राहुल का काफिला शामली के बनत कस्बे के लिए रवाना हुआ।
बुधवार को शहीद जवान अमित की तेहरवीं है जहां शामिल हो सकते है राहुल
शामली में सबसे पहले राहुल और प्रियंका शहीद जवान प्रदीप के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की। यहां राहुल लोगों के साथ जमीन पर बैठे और शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया। वहीं प्रियंका गांधी इस दौरान नीले रंग के सूट सलवार और दुपट्टे में शहीद के घर पहुंचे हैं वहीं राहुल ने हमेशा की तरह सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था।
- गौरतलब है कि बुधवार को शहीद जवान अमित की तेहरवीं है जहां राहुल शामिल होंगे।
- वहीं प्रशासन को जैसे ही राहुल के आने की सूचना मिली सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें