आजमगढ़: तीन महीने पहले, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के नोवा गांव में स्थानीय गुंडों द्वारा एक शिक्षक दंपत्ति को पीटा गया था, लेकिन एक लड़की अपने माता-पिता के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए ‘व्हाट्सप्प कैंपेन‘ के जरिये उन गुंडों को सजा दिलाने की कोशिश कर रही है।

इस लड़की ने अपने माता -पिता के साथ एक तस्वीर अपलोड की है और व्हाट्सप्प के जरिये एक कैंपेन चला रही है जिसमें 9 स्थानीय गुंडों को सजा दिलाने की बात कह रही है।

लड़की की माँ सीमा सिंह और पिता संतोष सिंह को एक छोटे से विवाद में कुछ स्थानीय गुंडों ने बुरी तरह पीटा था। लड़की की माँ एक प्राइवेट हॉस्पिटल के ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रही है वहीँ उसके पिता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

ये लड़की पहले ही कलेक्टर से मिल चुकी है और साथ ही मामले की पूरी जानकारी आजमगढ़ केएसपी को भी दी लेकिन इसका संज्ञान उन्होंने नहीं लिया।

लड़की ने ये भी बताया कि उसके परिवार को धमकाया गया और कहा गया कि अगर पुलिस को इसकी जानकारी दी तो इसका भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र भी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें