प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश के बाद पूरे देश में 500 और 1000 के नोट बंद हो गए है। इसके बाद से ही चारो तरफ अफरातफरी फ़ैली हुई है। सभी लोग अपने पास मौजूद 500 और 1000 के नोटों को बदलवाना चाहते है और नए 500 और 2000 के नोट लेना चाहते है। मगर बीते दिन एक ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद बैंक के मेनेजर खुद एक मामूली से किसान के सम्मान में खड़े हो गए।
छोटो नोटों को किसान ने किया जमा :
- एक तरफ जहां पूरा देश अपने नोटों को बदलवाने और नए नोटों को लेने की दौड़ में लगा हुआ है।
- वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से किसान ने सबके सामने एक मिसाल पेश की है।
- सहारनपुर के गाँव पिंजौरा निवासी शिवकुमार पाठक एक किसान है।
- बीते दिन वे बैंक में 2 घंटे लाइन में लग कर काउंटर तक पहुंचे।
यह भी पढ़े : इटावाः प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान रो पड़े रामगोपाल यादव!
- उसके बाद पैसे निकलने की जगह उसने पैसे जमा कराये और वो भी 50 और 100 के सभी छोटे नोट।
- यह देखते ही वहां मौजूद बैंक मैनेजर ने उसके सम्मान में खड़े हुए और तालियाँ बजायी।
- बैंक मैनेजर ने कहा कि इनकी तरह हम सभी को सिर्फ जितनी जरुरत हो उतना ही नगद लेना चाहिए।
- यदि इन श्रीमान की तरह हम सभी सब्र से काम ले तो किसी को उसके पैसे मिलने में कोई तकलीफ न हो।
यह भी पढ़े : LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे बाबतपुर एअरपोर्ट!