• यूपी पुलिस ने ऐसा कर दिखाया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है

  • बच्ची की माँ ने ट्वीट किया केक चाइए बच्ची का बर्थडे है।

  • लॉक डाउन में यूपी पुलिस ने बच्ची का जन्मदिन मनाया।

लख़नऊ। कोरोनावायरस प्रकोप के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन है ऐसे में लोग घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं पुलिस भी लोगो की हरसम्भवः मदद कर रही इस बार यूपी पुलिस ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया दरहसल पुलिस ने लॉकडाउन में बच्ची का बर्थडे मनाया साथ गिफ्ट भी दिए।जिसकी वजह से यूपी पुलिस की हर तरफ तारीफें हो रही है।

https://twitter.com/sangieetasingh/status/1251511951827415041?s=20

पुलिस ने वो किया सब हो गए हैरान।

अक्सर देखा जाता है कि लोगों के बीच पुलिस की अलग अवधारणा होती है लेकिन इस लॉक डाउन ने ना सिर्फ लोगो के बीच पुलिस को लेकर अलग छवि बन रही बल्कि पुलिस के लिए प्यार और विश्वास भी बढ़ा दिया है। दरअसल हुआ यूँ कि ट्विटर पर मथुरा से बच्ची की माँ लिखती है कि मेरी बच्ची का पहला जन्मदिन है मुझे केक चाहिए। फिर तुरंत डायल 112 का रिप्लाई आता है जहां लिखा होता है हैप्पी फर्स्ट बर्थडे अनिका।

https://twitter.com/112UttarPradesh/status/1255521209543950337?s=20

बस फिर क्या था मथुरा पुलिस गुब्बारों से सजी गाड़ियों को लेकर केक के साथ सभी पुलिस कर्मी बच्ची अनिका के घर पहुंचते है। केक और गिफ्ट देकर बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। वही सभी पुलिसकर्मियों ने एक परिवार की तरह बच्ची के लिए ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ भी गाया और गिफ्ट भी दिए। इस पर परिजनों ने यूपी पुलिस को थैंक यू भी कहा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें