जब भी बनायेंगे पूर्ण बहुमत की ही सरकार बनायेंगे :शिवराज चौहान
- बाराबंकी – मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान का बाराबंकी में बड़ा बयान –
- शिवराज चौहान बोले ” मध्य प्रदेश के चुनाव में लंगड़ी सरकार बनी है , कब टपक जाए कुछ पता नहीं ।
- जोड़ तोड़ की सरकार तो हम भी बना सकते थे लेकिन जोड़ तोड़ की सरकार हमें छूना भी पसंद नहीं
- जब भी बनायेगे पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे ।
- राहुल गांधी जैसा गप्पी लाल , ऐसा झुठेला कोई नहीं है
- मध्य प्रदेश की सरकार रंग बदल रही है किसानों का कर्ज़ा माफी 2 महीने हो गए हैं अभी तक नहीं माफ हुआ ।
- राहुल बाबा ने वहां का मुख्यमन्त्री नहीं बदला सिर्फ कर्ज़ा माफी वाले कागज़ के रंग बदल रहे हैं |
- यूपी में साईकिल तो हाथ का ही वज़न नहीं सहन कर पाई
- अब तो उस पर हाथी बैठ गया है अब क्या होगा
- यह गठबंधन चलने वाला नही है ।
- मोदी जी ने भारत की शान को बढ़ाया है ।
- आज भारत वो नहीं रहा की कोई भी हमें गीदड़ भभकी दे दे और यह दिन हमें नरेंद्र मोदी जी की वजह से देखने को मिला है ।
- उत्तरप्रदेश क्या कलकत्ता क्या हर जगह लोग परेशान हैं कि सीबीआई मार डालेगी ,
- रात रात भर सोते नहीं हैं , अरे भाई जब चोरी नहीं की तो डर किस बात का है।
- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ” सपा और बसपा में गठबंधन पर बोले आंखों आंखों में इशारे हो गए बुवा बाबुवा एक दूसरे के सहारे हो गए
- मध्यप्रदेश में लगड़ी वाली सरकार बनी हैं
15 साल बाद जो सरकार बनी हैं जनता नाखुश हैं
- बाराबंकी जिले के जीजीआईसी आडीटोरियम में भाजपा द्वारा आयोजित
- सेक्टर संयोजक बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि पहुंच चुके हैं !
- सेक्टर संयोजक बैठक में प्रदेश सह प्रभारी गोधर्न भाई झड़पिया सहित प्रदेश उपाध्यक्ष
- व क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर भी मौजूद हैं
- साथ ही बाराबंकी भाजपा की सांसद प्रियंका सिंह रावत
- फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह व अम्बेडकर नगर के सांसद हरिओम पांडेय सहित जिले के सभी भाजपा विधायक भी मंच पर मौजूद है !
- भारतीय जनता पार्टी के इस अवध क्षेत्र में बाराबंकी
- अयोध्या और अम्बेडकर से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी बुलाया गया हैं ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें