[nextpage title=”self immolation” ]

विधान सभा के सामने बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुंडई से आहत बदायूं जिले का एक परिवार विधान सभा के सामने दूसरी बार आत्मदाह करने आ पहुंचा।

  • पीड़ितों ने दो बोतल में तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली इससे हडकंप मच गया।
  • हालाकि मौके पर मौजूद महिला सिपाही सुष्मिता यादव और शिवकुमारी ने वीरता का परिचय देते हुए पूरे परिवार को चौकी इंचार्ज दारुलशफा संजय कुमार गुप्ता और पुलिसबल के साथ उस समय पकड़ लिया।
  • पीड़ितों ने बताया कि मामला बदायूं जिले का है यहां सपा सरकार के राज्यमंत्री के रिस्तेदार ने उनकी नाबालिग बेटी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।
  • बेटी के अपहरण को छह महीने बीत गए लेकिन सत्ता पक्ष के भय से पुलिस मुकदमा होने के बाद भी न तो लड़की बरामद कर रही है और न ही अभियुक्त को पकड़ रही है।
  • इससे आहत होकर पूरा परिवार दूसरी बार आत्मदाह करने राजधानी आ पहुंचा।
  • बता दें यह पीड़ित 29 दिसंबर 2016 को भी परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं।
  • पुलिस ने इन्हें आश्वासन दिया था परंतु अभी तक इन्हें न्याय नहीं मिल सका है।
  • पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली भेजा है जहां पीड़ितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगले पेज पर देखिये आत्मदाह का वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”self immolation” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

https://youtu.be/7wAPJNXJfw0

  • बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव का रहने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ग्राम विकास ओमकार सिंह यादव के पुत्र बृजेश यादव जिला अध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक बदायूं के रिश्तेदार ओमवीर सिंह यादव अध्यक्ष सपा विधानसभा बदायूं के भांजे धीरपाल यादव पुत्र चोब सिंह ने 5 महीने पूर्व 13 अगस्त 2016 को उसकी नाबालिक बेटी पूनम यादव का अपहरण कर लिया था।
  • आरोपी ने मारुती कार में उसकी बेटी का अपहरण किया।
  • इस संबंध में पीड़ित ने अपराध संख्या 320/2016 बनाम धीरपाल आदि के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी के तहत थाना मूसाझाग बदायूं में केस दर्ज करवाया था।

अभियुक्त के कब्जे में है बेटी

  • विधान सभा लखनऊ के सामने आत्मदाह करने पहुंचे राजवीर सिंह उनकी पत्नी कांति देवी और बेटी पूजा यादव ने बताया अभियुक्त धीरपाल उक्त राज्यमंत्री के प्रभाव से उसकी बेटी का अपहरण करके अपने कब्जे में रखे हुए हैं।
  • इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को है पीड़ित न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के यहां भटक रहा है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
  • वह दिल्ली लखनऊ में कई बार आंदोलन वह आत्मदाह का प्रयास कर चुका है।

पुलिस कह रही राज्यमंत्री का मामला है नहीं करेंगे बरामद

  • पीड़ितों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि पुलिस ने स्पष्ट ऐलान किया है कि मामला राज्यमंत्री के रिश्तेदार का व सरकार का है इसलिए नाबालिग पुत्री को बरामद नहीं कर सकते।
  • उन्होंने बताया अभियुक्त धीरपाल फरार चल रहा है। इन लोगों के पास बैठता रहता है।
  • इसलिए पुलिस के रवैए से आहत होकर पीड़ित परिवार सहित राजधानी पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया।
  • पीड़ित ने बताया इस संबंध में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार,
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लोकायुक्त,
  • जिलाधिकारी बदायूं, को भी कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें