सारे चौकीदारों की एक-सी यूनिफार्म क्यों नहीं हो सकती ?

जिससे होगी समय व पैसे की बचत: अखिलेश यादव

एक बार यूपी की सियासत में सोशल नेटवर्क का क्रेज है। जिसमे अखिलेश यादव ट्विट्टर पर काफी सक्रिय नजर आ रहे। वही  उन्होंने ट्विट्टर पर बीजेपी व पीएम मोदी के खिलाफ वार करना शुरू कर दिया है। जिसमे उन्होंने इस बार  ‘विकास’ पूछ रहा है… सारे चौकीदारों की एक-सी यूनिफार्म क्यों नहीं हो सकती? इससे पैसा भी बचेगा और बार-बार कपड़े बदलने का टाइम भी  समाजवादी पार्टी (Sanajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा मौजूदा सांसदों का टिकट काटने के फैसले को लेकर बुधवार को निशाना साधा अखिलेश यादव ने कहा कि इस फैसला से यह साबित होता है कि ‘वो फेल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘यह फॉर्मूला टीम के कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.’

  • अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है। ‘ ‘विकास’ पूछ रहा है…
  • सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है?
  • इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं।
  • ये फॉर्मूला टीम पर ही नहीं, कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।
  • #VikasPoochhRahaHai#MahaParivartan.

इस बार राज्य में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा: अनिल जैन

मंगलवार को भाजपा (बीजेपी)) ने कहा था कि इस बार राज्य में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा।  उनकी जगह नए चेहरों को उतारा जाएगा।  दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (CEC) के बाद अनिल जैन ने यह जानकारी दी।  बताया जा रहा है कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

  • केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए।
  • अनिल जैन ने कहा, ‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
  • ‘पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है।
  • कि भाजपा सांसदों के परिवार के किसी सदस्य को भी टिकट नहीं देने पर विचार कर रही है।
  • बता दें, भाजपा को पिछले साल विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
  • पार्टी अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है।
संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें