उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में सदर तहसील के सामने सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब गैर महिला के साथ अपने पति को देख पत्नी ने पति को बेरहमी से बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि महिला कौन है और कहां रहती है इसका भी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की शाम हरदोई के सदर तहसील के गेट के सामने की है। यहां एक युवक अपनी कथित प्रेमिका (दूसरी महिला) के साथ घूम रहा था। तभी मौके पर उसकी पत्नी गोद में बच्चा लेकर पहुंच गई। पत्नी ने गैर महिला के साथ अपने पति को देखकर भड़क गई। उसने अपने पति को पीटना शुरू कर दिया। युवक की पिटाई होती देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक को महिला ने बुरी तरह से पीट दिया था।

इस दौरान महिला ने अपने पति के हाथ में काट भी लिया। बताया जा रहा है कि घुमंतू जाति के लोग भीख मांगकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। इस दौरान काफी देर अफरा-तफरी मची रही। बाद में महिला चली गई। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि पिटाई करने वाली महिला और युवक के साथ वाली महिला कौन है। फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया कि दूसरी महिला उसकी प्रेमिका है। इतना ही नहीं युवक की पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को सड़क पर फेंक दिया। गनीमत रही कि बच्चा किसी वाहन की चपेट में नहीं आ गया।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=zVoBWYrcdnM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-4-copy-13.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें-

CBI के डिप्टी एसपी पर ऑफिस स्टाफ की महिला ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की FIR

लखनऊ विकास प्राधिकरण के गेट पर किसान ने किया खुदकुशी करने का प्रयास

प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप के बाद हत्या: शासन ने एसपी को किया निलंबित

संभल गैंगरेप हत्याकांड: सीएम योगी ने एसपी आर एम भारद्वाज को किया निलंबित

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वॉल्वो बस ने ट्रक में मारी टक्कर, कई घायल

मायावती ने जयप्रकाश सिंह को बसपा से हटाया, कांग्रेस पर गलत बयानबाजी का आरोप

50 हजार रुपये देकर मिलती है मलाईदार पोस्टिंग, इंस्पेक्टर की WhatsApp चैट वायरल

सीएम साहब! इन हालातों में रहकर जनता की सुरक्षा करती है हमारी पुलिस

ऑक्सीजन के अभाव में 4 घंटे तड़पती रही बच्ची, 21 घंटे बाद मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें