जनवरी 2013 में अपनी यूनिट के बाकी जवानों के साथ जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीमा की निगरानी के दौरान आंतकियों को हाथों मारे गये शहीद हेमराज की पत्नी नेे कहा है कि भारतीय सेना ने देर से ही सही पाक में मौजूद आंतिकयाेे को अच्छा सबक खिबाया है।
भारतीय सेना ने पाक को सिखाया सही सबक
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए देर से ही सही, लेकिन बिल्कुल सही कदम उठाया है.
- अगर ये कदम पहले उठा लिया गया होता तो देश को अपने 18 बहादुर नही खोने पड़ते।
- शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरते जाने की बात की है।
- पाक को आने वाले दिनों में भी इसी तरह के कड़ा सबक दिखाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़े-बिहार सरकार को एक और झटका, शहाबुद्दीन को जाना होगा जेल!
- गौरतलब है कि 2013 में पाक के सैनिकों ने शहीद हेमराज का सर काटकर बेहद अपमानजनक व्यवहार किया था।
- धर्मवती ने कहा कि अब बेहतर यह होगा कि सभी देशवासी भविष्य में आने वाली हर संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.
- शहीद हेमराज की पत्नी आजकल मथुरा छावनी में रहकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है।
इसे भी पढ़े- सर्जिकल स्ट्राईक पर बलूचिस्तान नेताओं ने किया भारत का समर्थन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें