पत्नी की बेवफाई ने बना दिया पति को अपराधी
मथुरा-
जनपद के अंतर्गत आने वाले गोवर्धन थाना क्षेत्र में महेश शर्मा पुत्र बाबूलाल बख्शी निवासी पशु पेंठ के सामने गोवर्धन का 2 दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था तथा इस अपराध के लिए फिरौती के रूप में एक लाख रुपए की मांग अपहरणकर्ताओं द्वारा की गई थी जिस पर थाना गोवर्धन पुलिस और सर्विलेंस टीम एवं एसओजी द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर अपहरण की वारदात का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त प्रेम सिंह और राज बहादुर को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत महेश शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया। प्रेम सिंह राजस्थान के भरतपुर जनपद का रहने वाला है और कुछ समय तक कस्बा गोवर्धन में पशु पैठ के सामने वाली गली में किराए पर रहता था। उसी समय महेश शर्मा जिसका कि अपहरण हुआ था उस से जान पहचान हो गई और कुछ समय बाद प्रेम सिंह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर गांव कंचनपुरा भरतपुर राजस्थान में रहने लगा। प्रेम सिंह ने जो बताया उसके अनुसार उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया प्रेम सिंह की पत्नी मीना उसे छोड़कर महेश शर्मा के संपर्क में आ गई। प्रेम सिंह को आशंका थी कि महेश शर्मा ने मीना को बहका कर उसकी शादी कहीं दूसरी जगह करा दी है। प्रेम सिंह ने बताया कि महेश शर्मा ने उसकी शादी कराने के बदले 70 हजार रुपए भी ले लिये थे इस बात से नाराज होकर प्रेम सिंह ने महेश शर्मा के अपहरण की योजना बना डाली और अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगी।
वाइट डॉक्टर गौरव ग्रोवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा
इस खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं इस खुलासे से खुश होकर अपहृत हुए महेश शर्मा के परिजनों ने पुलिस टीम का सम्मान भी किया।