सीतापुर में एक बार फिर जंगली जानवरों द्वारा बुजुर्ग पर हमला करने का ताजा मामला सामने आया है। जिसने ये साबित कर दिया है कि प्रशासन सिर्फ इन जानवरों को पकड़ने को लेकर खानापूर्ति कर रहा है। जबकि जमीनी सच कुछ और ही बयां कर रहा है। इन आदमखोर जानवरों के हमले की घटना में 55 वर्षीय महिला को शनिवार को तीन आदमखोर जानवरों के एक झुण्ड ने घायल किया था। यह घटना खैराबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सुजौलपुर गांव में हुई थी।

बुजुर्ग महिला शिवरानी ​​लगभग 2:30 बजे खेतों में चली गईं। जब तीन जंगली जानवरों के एक झुण्ड ने उनपे हमला कर दिया। शिवरानी ने बताया कि मैं जमीन पर गिर गई। जैसे ही मैं गिर गई तो उन जंगली जानवरों में से एक ने मेरी गर्दन में अपने दांत घुसाने लगे और फिर बाकियों ने मेरे पैर को टखने के ऊपर चबाना शुरू कर दिया।

मैं तब तक दर्द में चिल्ला रही थी जब तक कि ग्रामीण लोग नहीं आ गए और उन जानवरों का पीछा नहीं किया। फिर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया कि एक बुजुर्ग के साथ ऐसी घटना उन भटके हए आदमखोर जानवरों ने की है। जिला प्रशासन बार-बार हमले में शामिल अधिकांश कुत्तों को बेअसर करने का दावा कर रहा है, लेकिन शनिवार के हमले के साथ कई नए सवाल खड़े कर दिए है कि ये जंगली जानवर अब और निडरता से हमला करने लगे हैं।

यह पहली बार था कि जब एक वयस्क पर जानवरों द्वारा हमला हुआ

आम तौर पर इन जानवरों ने हमला सुबह किया या फिर शाम में लेकिन भरी धुप में इनके हमला करने की सुचना कभी नहीं आई थी। लेकिन शनिवार को यह हमला दोपहर को हुआ जब एक बुजुर्ग 2:30 बजे दोपहर हो खेतों की तरफ गई थी। पशु व्यवहार विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक, और वन अधिकारी निरंतर हमलों के पीछे कारणों को जानने में विफल रहे हैं। सीतापुर जिला मजिस्ट्रेट शीतल वर्मा ने कहा कि शिवरानी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां यहां स्थिति स्थिर है। जबकि शिवराणी ने मीडिया से बताया कि उसपर हमला उन आदमखोर जानवर जो भयंकर कुत्तों की तरह दिखते हैं उनके द्वारा किया गया था।

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने SP गंगा पार को जूता मारने की दी धमकी

ये भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म कांड: आज से दो दिन की सीबीआई रिमांड पर कुलदीप सिंह सेंगर

ये भी पढ़ें- सिटी मॉण्टेसरी स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पर एफआईआर

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को किराये के घर की तलाश

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब सपा और बसपा की देन- रीता बहुगुणा जोशी

ये भी पढ़ें- आगामी 13 के बाद हो सकता है योगी की कैबिनेट का विस्तार

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पत्नी ने दूसरी पत्नी संग रंगरलियां मना रहे सिपाही पति को पकड़ा

ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिनहट में मजदूर युवक की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें