दुधवा टाइगर रिजर्व में अब इंफ्रारेड कैमरों से वन्यजीवों की निगरानी का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में दुधवा नेशनल पार्क के तीन रेंजों में 5-5 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों में फ्लैश नहीं चमकती है और रात में भी साफ तस्वीर आती है।
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि पहले चरण में किशनपुर, साउथ सोनारीपुर और बेलरायां रेंज में 5-5 इंफ्रारेड कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को गोपनीय तरीके से उन संवेदनशील स्थलों पर लगाया गया है जहां वन्यजीवों का आवागमन ज्यादा है। इन जगहों पर अवांछित लोगों के घुसपैठ का भी खतरा है।
इन कैमरों की तस्वीर रोजाना कंप्यूटर पर अपलोड करने के साथ गतिविधियों की जानकारी रखी जा रही है। अब तक इनसे बाघ सहित विभिन्न वन्यजीवों की 100 से अधिक तस्वीरें ली जा चुकी हैं। रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि अगले चरण में दुधवा टाइगर रिजर्व में ऐसे इंफ्रारेड कैमरे लगाए जाने की योजना है कि जो सीधे कंप्यूटर से लिंक होंगे।