राजधानी के पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के मैदान में विंटर कैंप (शीतकालीन शिविर) का आयोजन किया गया। जिसमें तीन से ग्यारह साल तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कला, संगीत, नृत्य, जिमनास्टिक, क्रिकेट, स्केट्स, टेबल टेनिस आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके अंर्तगत बच्चों ने अद्भुत संतुलन तथा अपनी प्रतिभाओं का सफल प्रदर्शन किया। कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों के सनिध्य में बच्चों ने अपनी छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्नें बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्या कविता विज ने बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान कर उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंशा की।
देखिये नन्हें-मुन्ने की कला की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”44612″]