उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र की शुरुआत गुरुवार 14 दिसंबर से हो रही है, जिसके तहत सूबे की योगी सरकार ने शीतकालीन सत्र की पूरी तैयारी कर ली है, गौरतलब है कि, बुधवार को शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें विपक्ष के सभी दल शामिल हुए थे, वहीँ सर्वदलीय बैठक से पहले विपक्ष ने सभी दलों की बैठक का आयोजन किया था, जिसकी अध्यक्षता सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने की थी।
22 दिसंबर तक चलेगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र:
- गुरुवार से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है।
- जिसके तहत योगी सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- गौरतलब है कि, शीतकालीन सत्र आगामी 22 दिसंबर तक चलेगा।
- इस दौरान योगी सरकार सदन में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित कराने के लिए पेश करेगी।
- ज्ञात हो कि, सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
- जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए थे।
- वहीँ विपक्ष ने भी सर्वदलीय बैठक से पहले एक बैठक का आयोजन किया था।
- जिसमें विपक्ष के सभी लोग शामिल हुए थे।
सत्र से पहले योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर:
- बुधवार को विपक्ष ने सरकार की सर्वदलीय बैठक से पहले अपनी एक बैठक की थी।
- बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे थे
- वहीँ विपक्ष ने बैठक में सरकार के विरोध की रणनीति बनायी।
- बैठक के बाद नेता विपक्ष अहमद हसन ने मीडिया से बातचीत की थी।
- जिसमें उन्होंने शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति पर बात की थी।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष:
- बिजली की बढ़ी दरों, जीएसटी के मुद्दे पर सदन में होगा विरोध
- उत्तर प्रदेश की ‘बलात्कार के प्रदेश’ के तौर पर बन रही पहचान
- अपराधियों के सामने पुलिस का इकबाल हुआ खत्म
- हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है योगी सरकार
- योगी सरकार 70 साल में यूपी की सबसे असफल सरकार
- विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार पर हमलावर हुई सपा