योगी सरकार ने गुरुवार 14 दिसंबर से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत शुक्रवार 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था, गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने जैसे ही सदन की कार्यवाही को शुरू किया विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के प्रयास में जमकर हंगामा शुरू कर दिया था, हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था, स्थगन के बाद भी विपक्ष का हंगामा बरक़रार रहा, इसी बीच योगी सरकार ने हंगामे के दौरान ही दो विधेयक भी पेश किये, जिसके बाद हंगामा थमता न देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था।
सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
सपा के खिलाफ बार बार जनादेश आ रहा है:
- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार
- सपा के विधान सभा सत्र व्यवधान सब देख रहे हैं
- सदन की कार्यवाही बाधित कर अव्यवस्था का माहौल पैदा कर रही सपा
- सपा शासनकाल में जो अव्यवस्था, विद्युत वितरण में असमानता सामने न आ जाए ये हंगामा उसी में लिए
- वर्षों से प्रदेश में किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था
- विधान सभा कार्यवाही में सपा बेवजह व्यवधान पैदा कर रही
- सपा के खिलाफ बार बार जनादेश आ रहा है
- किसानों नौजवानों की खुशहाली सपा को पच नहीं रही
- सपा लगातार गुमराह करने की कोशिश में
- चर्चा से भाग कर, सदन की कार्यवाही बाधित कर रही सपा
- विद्युत व्यवस्था पारदर्शी है, बिना भेदभाव के बनाई गई है
- सपा को किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय अच्छे नहीं लग रहे
- सदन में सपा का व्यवहार खेदजनक, निंदनीय
- प्रदेश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे
- प्रदेश सपा की परिवारवादी, जातिवादी मानसिकता से बाहर निकल रहा
विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित:
- योगी सरकार ने गुरुवार से विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत शुक्रवार को सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन था।
- अनुमान के मुताबिक, शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया।
- दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत से ही विपक्ष ने हंगामे को बरक़रार रखा, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
- स्थगन के बाद विधानसभा की कार्यवाही को दोबारा शुरू किया गया था।
- लेकिन कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए लगातार नारेबाजी की।
- समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।
- हंगामा शांत होते न देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।