योगी सरकार ने गुरुवार 14 दिसंबर से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत शुक्रवार 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था, गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने जैसे ही सदन की कार्यवाही को शुरू किया विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के प्रयास में जमकर हंगामा शुरू कर दिया था, हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था, स्थगन के बाद भी विपक्ष का हंगामा बरक़रार रहा, इसी बीच योगी सरकार ने हंगामे के दौरान ही दो विधेयक भी पेश किये, जिसके बाद हंगामा थमता न देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया था, जिसके तहत सोमवार को एक बार फिर से शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
विधान सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित:
- योगी सरकार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर सदन में धन्यवाद् प्रस्ताव पेश किया था।
- जिसके बाद विपक्ष ने धन्यवाद् प्रस्ताव को लेकर वाक आउट कर दिया।
- जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।
योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट:
- शीतकालीन सत्र के तीसरे दिने की कार्यवाही के दौरान योगी सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।
- जिस दौरान योगी सरकार ने 11,388 करोड़ 17 लाख रूपये का अनूपूरक बजट पेश किया।
- गौरतलब है कि, सदन में दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान दो विधेयक भी पेश किये थे।
शीतकालीन सत्र से पहले गुजरात चुनाव नतीजों पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- अमित शाह ने एक बार फिर अपनी चुनावी रणनीति का लोहा मनवाया
- विभाजन की नकारात्मक राजनीति को ये देश स्वीकार नहीं करेगा
- PM जो देश को नारे दिए वो एक बार फिर सकारात्मक साबित हुए
- हिमाचल , गुजरात के पार्टी नेतृत्व को भी बधाई
- अमित शाह के नेतृत्व में बचे कांग्रेस के दुर्ग भी हासिल करेगी
- मीडिया को भी सकारात्मक रिपोर्टिंग के लिए बधाई
यूपी की हार से सबक सीखा होता तो गुजरात मे जातिवाद की राजनीति ना करती
जनेऊ दिखाकर भी बांटने की राजनीति सफल नहीं हुई- 2019 की पृष्ठभूमि बन चुकी है ये जीत