Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: चोरी का मोबाइल, अवैध कट्टा,गांजे समेत अपराधी आया पुलिस की गिरफ्त में

जौनपुर: चोरी का मोबाइल, अवैध कट्टा,गांजे समेत अपराधी आया पुलिस की गिरफ्त में

बहुविख्यात अपराधी चोरी की मोबाइल, अवेध कट्टा समेत गाजे के साथ हुआ गिरफ्तार

जौनपुर- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 18/19-03-19 की रात्री को प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय टीम पुलिस बल के साथ जलालपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग करने के दरमियान थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर जलालपुर चौराहे पर मय हमराह फोर्स से मिले।

जहाँ उनसे जलालगंज रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध व अपराधियों के बारे में वार्ता की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली की जलालगंज रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति अपराध करके बिहार भागने के चक्कर में छिपकर ट्रेन पकङने आने वाला है।

इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक जलालपुर द्वारा मय हमराही पुलिस बल के जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास उस अपराधी को जिसका नाम संदीप यादव उर्फ रिंकू पुत्र सीताराम यादव उर्फ श्यामलाल नि0 प्रधानपुर थाना जलालपुर जौनपुर को समय 23.50 बजे गिरफ्तार कर लिया।

जिसकी जामा तलाशी लिये जाने पर उसके हाथ में लिये हुए झोले से दो किलो अवैध गांजा बरामदी के साथ कमर में खोसा हुआ एक अदद कट्टा 12 बोर व पाकेट से दो अदद जिन्दा कारतुस तथा दो अदद मोबाइल चोरी का जिसमें एक सैमसंग का मोबाइल गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से शाहगंज रेलवे स्टेशन से दिसम्बर 2018 में एक महिला से चुराया जाना और एक एचटीसी का स्क्रीन टच मोबाइल दिसम्बर 2018 में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से जौनपुर रेलवे स्टेशन से एक महिला से चुराया जाना और छपरा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन शाहगंज रेलवे स्टेशन से, वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर जलालगंज जक्शन से, गंगा सतलज एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस जौनपुर रेलवे स्टेशन से चुराया हुआ माल का शेष बचा 2900 रूपया नगद बरामद हुआ।

जहाँ पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 67/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मु0अ0सं0 68/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। पुलिस के अनुसार जलालपुर थाने का टॉप टेन अपराधी है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. संदीप यादव उर्फ रिंकू पुत्र सीताराम यादव उर्फ श्यामलाल नि0 प्रधानपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 2 किलो गाजा
2. 1 अदद देशी कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर
3. 2 अदद चोरी की मोबाइल
4. 2900 रूपया नगद
अभियोग जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
1. मु0अ0सं0 04/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 07/19 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 09/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 19/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 21/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 22/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 67/19 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
8. मु0अ0सं0 68/19 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।

पूर्व आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 48/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 22/07 धारा 379/402/307 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 87/07 धारा 401 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 17/08 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 113/14 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 1457/14 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी।
7. मु0अ0सं0 1467/14 धारा 379/411 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी।
8. मु0अ0सं0 07/15 धारा 392/411 आईपीसी थाना जीआरपी जौनपुर।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. श्री विनय प्रकाश सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर।
2. थानाध्यक्ष अनिल कुमार थाना जीआरपी जौनपुर।
3. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना जलालपुर जौनपुर।
4. का0 अजय कुमार राव,का0 अमित कुमार सिंह,का0 संदीप कुमार सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।
5. का0 प्रेम बहादुर यादव,का0 रिजवान अहमद,का0 शमीम अहमद थाना जीआरपी जौनपुर

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

ग्राम सभा की जमीन के गड्ढे मे अध जला मिला युवक की शव, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को लगी बदबू, शव देकर ग्राम प्रधान को दी सूचना, प्रधान ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव की नहीं हुई शिनाख़्त, कोतवाली मोहम्मदाबाद के निराई नगरी बीज का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : लोकसभा की तैयारियों में तेजी से जुटा जिला निर्वाचन कार्यालय

Desk
6 years ago

संडीला पुलिस ने शुरू किया ई रिक्शा में सीरियल नंबर डालने का अभियान

Desk
2 years ago
Exit mobile version