अमर शहीदों के सम्मान के साथ साथ रखा जायेगा किसानों, नौजवानों के हितों का भी ध्यान: सीएम
उत्तेर प्रदेश मुख्यमंत्री रविवार को शहीदों की नगरी शाहजहांपुर जनपद में पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद रोशन सिंह के गांव पहुंचकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। वही सीएम योगी ने जनपद की सौगात के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास। हलाकि इससे पहले उन्हें सुनने आए कार्यकर्ताओं के बीच में कुर्सी के लिए भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया, तब जाकर कार्यक्रम शुरू हो पाया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों का सम्मान बनाए रखने के साथ किसानों, नौजवानों के हितों का ध्यान रखने रखने क लिए संकल्पबद्ध होने की बात कही इससे पहले उन्होंने तमाम योजनाओं का शिलान्यास व नए कार्यों का लोकार्पण किया।
- योगी ने कहा कि अमर शहीदों के सम्मान से प्रदेश सरकार पीछे नहीं हटेगी।
- जिले के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के साथ ही राजेंद्र प्रसाद लोहड़ी, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों का सम्मान हमेशा से प्रदेश सरकार करती आई है आगे भी करती रहेगी।
- उन्होंने कहा कि वह शाहजहांपुर की धरती से अमर शहीदों को बारंबार प्रणाम करते हैं।
- उनका प्रयास होगा कि महापुरुषों के नाम पर महाविद्यालय, इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए।
- नवादा दरोवस्त में जिस महाविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, उसके लिए भी जल्द धनराशि देकर काम पूरा कराएंगे।
- कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है।
- प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया जा चुका है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के खुदागंज के नाबाद दरोबस्त में सीएम का रखा गया था कार्यक्रम। हालाँकि मुख्यमंत्री योगी के आने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुरक्षा में सामने नजर आई बड़ी चूक। उनको सुनने आई जनता में कुर्सी के लिए मच गई थी भगदड़। लोग इधर-उधर भागते नजर आए जिससे अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया था। किसी तरह लोगों को समझा कर वहां बैठाया गया तब जाकर मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम शुरु हो पाया।
जिला पंचायत मद से गोशाला का निर्माण हो जिसके लिए जिला प्रशासन को दिए गए निर्देश
उन्होंने कहा कि गोशाला के निर्माण के लिए हर जिले में एक करोड़ 30 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जिला पंचायत मद से गोशाला का निर्माण कराए। इसके बाद व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही नौजवानों के सम्मान में भी किसी तरह की कमी आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश में नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और आने वाले समय में नौजवानों को नौकरियों में नियुक्ति की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि अब तक सवा लाख नौजवानों को नौकरी दी जा चुकी है।
- इसी बीच मुख्यमंत्री योगी जब भाषण दे रहे थे।
- तभी एक युवक आया और सभा में कुर्सी पर खड़े होकर कहने लगा कि सीएम सहाब हमारी भी सुन लो।
- जिला प्रशासन हमारी नहीं सुनता है। इस पर पुलिस ने किसी तरह से उस युवक को वहां से हटाया।
- दूसरी ओर किसानों ने सीएम के सामने ही धान खरीद और गन्ना खरीद मे हो रही दलाली को लेकर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की।
- हालांकि किसानों ने जब हंगामा शुरू किया तभी फौरन सीएम योगी मंच से उतर गए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]