मोहनलालगंज के अतरौली में बीते रविवार को शौच के लिये जा रही महिला कच्ची दीवार ढहने से उसके नीचे दबकर घायल हो गयी थी,उसे ट्रामा सेन्टर में इलाज के लिए लाया गया था. इस दौरान दो दिनों तक इलाज चलने के बाद सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. वही महिला का शव गाँव पहुँचने पर पुलिस ने शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : वीडियो: यहां ‘गांधी बाजार’ में बिकते हैं पशु
सिर पर लगी थी गहरी चोट
- स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद अभी उत्तर प्रदेश में बहुत से घरों में शौचालयों की व्यवस्था नहीं है.
- जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा गाँव की महिलाओं को भुगतना पड़ता है.
- मोहनलालगंज के अतरौली निवासी नकुल सिहं की पत्नी उमाकुमारी (50वर्ष) के साथ ही बीते
- रविवार कुछ ऐसी ही घटना घटी जिससे शौच के लिए जा रही महिला की जान चली गयी.
- नकुल सिहं की पत्नी उमाकुमारी शौच के लिये गाँव के बाहर खेतों में जा रही थी.
- तभी घर से कुछ दूर खडंजे पर पहुँची थी की शीतला सहाय शुक्ला के मकान की ऊँची कच्ची दीवार भरभराकर गिरी.
- दीवार महिला के सिर के ऊपर गिर गयी जिसके नीचे दबकर उमाकुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
- परिजनों व पङोसियों ने दीवार के मलबे में दबी महिला को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुँचाया.
- जहाँ चिकित्सकों ने महिला की गम्भीर हालत को देखते हुये ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया था.
- इलाज के दौरान सोमवार की सुबह तीन बजे महिला की मौत हो गयी.
- परिजन शव को घर लेकर पहुँचे सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँची.
- पुलिस ने महिला के शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बच सकती थी जान
- पत्नी उमाकुमारी का शव देख कर पति नकुल सिहं को चक्कर आ गया था.
- उनके होश में आने के बाद मामले की उन्होंने जानकारी दी.
- उन्होंने बताया पङोसी शीतला सहाय शुक्ल से कई बार मैंने व पङोसियों ने जर्जर कच्चे मकान की दीवार गिराने की बात कही.
- लेकिन उसके बाद भी दीवार नही गिरायी गयी.
- शायद हम सब की बात मान कर पहले ही जर्जर मकान की दीवार गिरा दी गयी होती तो उमाकुमारी की जान बच जात.
- वही मृतक की शादी शुदा तीनो बेटिया माँ का शव देख अपने आँसू रोक नही पा रही थी.
- मृतका का बेटा दीप सिहं(बाबा)चेन्नई मे रहकर नौकरी करता है.
- माँ की मौत की खबर उसे बहन ने फोन कर दी.
ये भी पढ़ें : अघोषित रूप से खुल गया गोमती बैराज!