राजधानी लखनऊ में लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है, यहां काले कोट में एक दबंग महिला वकील ने महिला सिपाही को थाने के भीतर तमाचा जड़ दिया। इससे थाना परिसर में बवाल खड़ा हो गया। अधिवक्ता लड़की के परिजनों का आरोप है कि पहले पुरुष सिपाही घर जाकर महिलाओं को पीटा था।
अधिवक्ता और उसके परिजन थाने आये थे यहाँ उनसे अभद्रता की गई। इसके चलते गुस्से में आकर अधिवक्ता ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि घटना के बाद अधिवक्ता पक्ष के लोग थाने में बवाल करने लगे। लोगों का कहना था कि बवाल बढ़ने पर हुसैनगंज इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला महिला कांस्टेबल को एक कमरे में बंद करके उस पर समझौते का दबाव बना रहे थे। वहीं थाना प्रभारी इस मामले में मीडिया को भी जानकारी देने से इंकार करते रहे।
वकील पक्ष ने बताया कि उसके घर में एक किराये पर महिला रहती है। उसके घर आये दिन पुलिस सिपाही आकर रुकते हैं। महिला के इशारे पर पुलिस ने कल घर में घुसकर घर मे मौजूद महिलाओं को जमकर पीटा था। जिसकी शिकायत करने थाने पहुंचने पर पुलिस ने ही उल्टा अभद्रता शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों के साथ मार पीट शुरू कर दी।
इस घटना की जानकारी मीडिया में आते ही थाने की तरफ से कोई भी जानकारी देने से इनकार किया गया और साथ ही महिला सिपाही को सामने आने से मना किया गया। तभी वहां पर मौजूद मीडियाकर्मी से वीडियो बनाने को लेकर वकील पक्ष की तरफ से आई आर्मी की मेजर ने पत्रकार के मोबाइल से जबरन वीडियो डिलीट करा दी।