राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के शहीद पथ स्थित अंसल एपीआई के चेयरमैन पर एक युवती के छेड़छाड़ का आरोप (woman alleges molestation) लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली के एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
वीडियो: लोहिया अस्पताल में महिला की लाश को नोचते रहे कुत्ते
सीएम और पीएम तक पहुंच की सुनाई धौंस
- पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने पति के साथ बीती 19 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अंसल एपीआई वाईएमसीए बिल्डिंग प्रथम तल राणा प्रताप मार्ग पर कंपनी में बकाया भुगतान वापसी के लिए सुशील अंसल के द्वारा बुलाए जाने पर कार्यालय गई थी।
- काफी इंतजार के बाद सुशील अंसल अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ कमरे के बाहर आकर गंदे अपशब्दों का प्रयोग करने लगे।
- आरोप है कि अंसल ने पीड़िता का हाथ पकड़ कर खींच लिया।
- वह कंधे पर हाथ रख कर बोला कि रुपए तो गए ही इज्जत भी जाएगी।
- पीड़िता ने कहा कि साथ आए हमारे पति द्वारा विरोध करने पर सुशील अंसल के अन्य साथियों द्वारा उन्हें पकड़कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धकेल दिया।
- कहा कि यहां से चले जाओ वरना जान से हाथ धो बैठोगे।
- लोगों का करोड़ों रुपए बकाया है आज तक कोई नहीं ले पाया तुम क्या लोगी।
- मेरी पहुंच मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक है।
बीजेपी विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप, पत्र में हुआ खुलासा
पुलिस ने पढ़ाया घर जाने का पाठ
- पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं इस प्रकरण से अत्यंत डर गई।
- उसने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
- जिसका रिस्पांस नंबर P19081704759 है।
- पुलिस अपने आने के पश्चात उल्टा ही हम पीड़ितों को समझा कर घर ले जाने में भलाई की बात बताने लगी।
- पीड़िता का कहना है कि हमने अपने पूरे जीवन की कमाई को सुशील अंसल की कंपनी में लगाया।
- सुशील अंसल की मेरे रुपयों पर नियत खराब है, वह रुपयों को हड़पना चाहते हैं।
- पीड़िता ने बताया कि दुर्व्यवहार करने पवाले उन चारों सुशील अंसल के सहयोगियों को सामने देखकर पहचान सकती है।
सौतेले भाई ने साले के साथ मिलकर किया था प्रदीप का कत्ल, तीन गिरफ्तार
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि, नोएडा के एक बड़े व्यवसाई राजधानी के विभूतिखंड इलाके में परिवार के साथ रहते हैं।
- व्यवसाई की पत्नी का आरोप है कि अंसल एपीआई के चेयरमैन शुशील अंसल ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की।
- आरोप है कि इन सभी ने मुंह खोलने पर धमकी भी दी।
- पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत हजरतगंज कोतवाली में पुलिस से की।
- इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अंसल के चेयरमैन सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 709/ 17, 354 (a), 406, 504, 506, की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बीसवीं मंजिल के कूदकर महिला ने की आत्महत्या
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें