उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के भले कितने भी दावे करती हो मगर आये दिन उन दावों की सच्चाई जनता के सामने आ ही जाती है। पीएम मोदी भी देश के गरीबों के लिए काम करने की बात कहते हैं मगर उत्तर प्रदेश में उसी गरीब को इलाज के नाम पर भीख दी जा रही है। ये घटना कहीं और नहीं, उत्तर प्रदेश के हाथरस में बने जिला अस्पताल की है जो यकीनन सभी को हैरान कर देगी।
माँ ने माँगी भीख :
हाथरस में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ पर बच्चे के इलाज के लिए माँ ने लोगों से भीख माँगी। अपने बच्चे के इलाज के लिए माँ ने जिला अस्पताल में भीख मांगी। हैरानी की बात ये रही कि डॉक्टर और CMO ने उस माँ को भीख दी। उपजिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत लेकर पँहुची महिला को मदद और इलाज की जगह वहाँ के अधिकारी और कर्मचारियों ने महिला को भीख दी। इनके अलावा नायब तहसीलदार ने भी उस महिला को भीख दी।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=vdkffvCeH98″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में अपहरण कर युवती से रेप, युवती को बेचने का प्रयास
बच्चे के इलाज के लिए पहुँची महिला :
हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती अपने बच्चे के इलाज के लिए माँ ने लोगों से भीख माँगी। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो ने महिला के बच्चे को इलाज की जगह भीख दी। जब अपनी समस्या लेकर सदर SDM कार्यालय पँहुची महिला तो कार्यालय पर अधिकारी कर्मचारियों ने भी मदद से किनारा किया। उन लोगों ने महिला को मदद की जगह भीख दी। सदर SDM अरुण कुमार के ऑफिस के बाहर गरीब महिला भीख मांगती रही मगर वहाँ मौजूद लोग महिला की गरीबी का मजाक उड़ाते हुए बस चने खाते रहे। महिला का बच्चे को 3 दिन पहले घर के बाहर खेलते समय सुअर ने घायल कर दिया था।